26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

UPSC सिलेक्शन का दावा करने वाले फर्जी कैंडिडेटस पर होगा क्रिमिनल और डिस्प्लिनरी एक्शन: आयोग

Click to Open

Published on:

Fake UPSC Candidates: आलीराजपुर की आयशा मकरानी ने 184वीं रैंक और रेवाड़ी के तुषार ने 44वीं रैंक पाने का दावा किया था। UPSC में सिलेक्शन का दावा करने वाले दो कैंडिडेट फर्जी हैं। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर और हरियाणा के रेवाड़ी के इन कैंडिडेट्स से मिलते-जुलते नाम वाले कैंडिडेट्स का UPSC में सिलेक्शन हुआ है। नाम को आधार बनाकर इन्होंने अपने सिलेक्शन का दावा किया था।

Click to Open

इस पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने दोनों फेक कैंडिडेट्स पर क्रिमिनल और डिस्प्लिनरी एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले की आयशा मकरानी और रेवाड़ी के तुषार का नाम शामिल है।

23 मई को सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ था, जिसमें मध्यप्रदेश की आयशा मकरानी ने 184वीं रैंक पाने का दावा किया था। जबकि तुषार ने 44वीं रैंक पाने का दावा किया था। आयोग ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा- दोनों के दावे फर्जी हैं।

उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। ऐसा करके मकरानी और तुषार दोनों ने सिविल सेवा परीक्षा के नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर एक्शन लिया जाएगा। UPSC सिस्टम मजबूत होने के साथ-साथ फुलप्रूफ भी है और ऐसी गलतियां संभव नहीं हैं।

ये था मध्यप्रदेश की आयशा की 184वीं रैंक का मामला देवास की आयशा फातिमा और आलीराजपुर की आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड में एक ही रोल नंबर 7811744 दर्ज है। दोनों को एक ही रोल नंबर जारी होना बड़ा सवाल है। हालांकि दोनों का ही दावा है कि उन्होंने परीक्षा और इंटरव्यू दिया था। ये गफलत सामने आने के बाद आलीराजपुर जिले की आयशा मकरानी के पिता सलीमुद्दीन ने कहा था कि हम UPSC में बात कर रहे हैं। मामले में हम शिकायत भी दर्ज कराएंगे।

इस मामले में UPSC ने कहा यह कहा गया है कि आयशा मकरानी के डॉक्यूमेंट्स फर्जी हैं। उसका असली रोल नंबर 7805064 है। आयशा ने पेपर- I में 22.22 और पेपर- II में 21.09 मार्क्स हासिल किए थे।

एक तारीख पर हुआ इंटरव्यू, लेकिन एडमिट कार्ड में मामूली फर्क दिखा

दोनों कैंडिडेट मध्य प्रदेश से हैं। देवास की आयशा फातिमा के एडमिड कार्ड पर इंटरव्यू की तारीख 25 अप्रैल और दिन मंगलवार लिखा है। आलीराजपुर की आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड पर भी तारीख 25 अप्रैल ही है, लेकिन दिन गुरुवार लिखा है। जबकि 25 अप्रैल को मंगलवार था।

आयशा फातिमा के एडमिट कार्ड पर UPSC का वाटर मार्क और क्यूआर कोड है। क्यूआर कोड स्कैन करने पर वही जानकारी सामने आ रही है, जो एडमिट कार्ड पर दर्ज है। आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड पर ना तो वाटर मार्क है और ना ही क्यूआर कोड।

इसके अलावा, देवास की आयशा फतिमा, जिनके पिता का नाम नजीरुद्दीन है। दूसरा परिवार आलीराजपुर जिले की आयशा मकरानी पिता सलीमुद्दीन हैं।

अब जानिए क्या था 44वीं रैंक वाले तुषार का मामला

44वीं रैंक पाने वाले तुषार कुमार नाम के दो अभ्यर्थी हैं। एक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले तुषार है तो दूसरे बिहार के भागलपुर निवासी तुषार कुमार है। दोनों के एडमिट कार्ड में रोल नंबर भी सेम है। दोनों 44वीं रैंक पर खुद का दावा कर रहे है। भागलपुर के तुषार कुमार ने दूसरे तुषार कुमार के एडमिट कार्ड को फर्जी करार दिया है।

इसके साथ ही बिहार के कैमूर (भभुआ) के एसपी को इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी निवासी तुषार कुमार इस पूरे मामले को क्लियर करने के लिए गुरुवार को दिल्ली स्थित UPSC के मुख्यालय में पहुंचे है।

आयोग के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी के बृजमोहन के बेटे तुषार का रोल नंबर 2208860 था। उसे पेपर-1 में -22.89 नंबर और पेपर-2 में 44.73 नंबर मिले थे। इसलिए बिहार के अश्विनी कुमार सिंह के बेटे तुषार कुमार को ही 44वीं रैंक मिली है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open