
जालंधर में दिन दहाड़े दो युवकों के साथ लूट, एक युवक हुआ घायल
जालंधर में दो युवकों के साथ दिन दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। एक मामला जालंधर के लेदर कांप्लेक्स रोड स्थित वरियाणा कांप्लेक्स में दिन दहाड़े गन प्वाइंट पर लूट का मामला है। जानकारी के अनुसार वरियाणा कांप्लेक्स में आज दोपहर को एक साथ 2 अलग-अलग घटनाएं हुई है, जिसमें गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। इनमें से एक वारदात में आरोपी सफल रहे।
वरियाणा कांप्लेक्स में एक कारखाने में काम करने वाले विनोद कुमार को आज दोपहर के 2 युवकों ने रोका तथा मोबाइल देने को कहा। विनोद कुमार ने जब इंकार कर दिया, तो युवकों ने उसके सिर पर तीखे हथियार से हमला कर दिया। इसी के बाद पास ही में एक और वारदात हुई, जिसमें अजय कुमार से 2 युवकों ने मोबाइल की मांग की। जब उसने भी इंकार कर दिया,तो बदमाशों ने उसके सिर पर रिवाल्वर तान दी। उसके बाद अजय कुमार ने अपना मोबाइल उन युवकों को दे दिया, जिसके बाद मोबाइल उनके हाथ में आते ही वह फरार हो गए।