मंगलवार देर शाम को कुल्लू-मनाली हाईवे पर जिला के भुंतर थाने के पुलिस वाहन ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया। इस हादसे में हालांकि बच्ची की जान बच गई है लेकिन बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम भुंतर पुलिस का वाहन पायलट ड्यूटी देने के लिए मनाली की तरफ जा रहा था। जहां से उसे मंत्री को एसकॉर्ट करते हुए कुल्लू की तरफ आना था।
लेकिन मनाली की तरफ जाते हुए पुलिस वाहन ने वाशिंग के पास मासूम को टक्कर मार दी है। वाहन की टक्कर से बच्ची के पैर में चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 7 वर्षीय दीपिका पुत्री कन्हैया राम निवासी मलाणा कुल्लू अपनी मां के साथ सड़क पार कर रही थी। उसी समय पुलिस का वाहन तेज रफ्तार से आया और बच्ची को टक्कर मार दी।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।