मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस की बेरहमी का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में बैठे किसी यात्री ने इस वीडियो को बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में एक बुजुर्ग को पुलिसकर्मी पीट रहा है। उसे घसीट रहा है और प्लेटफॉर्म से पटरी पर उल्टा भी लटका रहा है।
अब जीआरपी और आरपीएफ इस वीडियो की जांच करने की बात कह रही है। जबलपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा यह वीडियो बेहद खौफनाक है। पुलिस की वर्दी पहना एक जवान बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। इसके बाद वह उसे घसीटता है। प्लेटफॉर्म से पटरी पर उल्टा भी लटका रहा है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में जो जवान दिख रहा है, उसकी पहचान हो गई है। बुजुर्ग की पिटाई कर रहा जवान रीवा का आरक्षक है। उसे अब निलंबित कर दिया गया है। यह वीडियो दो दिन पुराना है। किसी रेल यात्री ने प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी ट्रेन से इसे बनाया था।