
शिमला पुलिस की की एसआईयू टीम ने 29 ग्राम चिट्टा के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है । इस सन्दर्भ में बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसआईयू टीम गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी।
सोलन से आने वाली HRTC बस की भी तलाशी ली गई। पुलिस ने चंदन शर्मा और अक्षय चौहान नाम के 2 युवकों को इस दौरान नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा।
दोनों व्यक्ति शिमला की कुमारसैन तहसील के रहने वाले हैं। 21, 29 NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नशा तस्कर चैकिंग के दौरान डर गए थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो पोटली में चिट्टा मिला। पुलिस कॉल डिटेल्स के जरिए जानकारी कर हासिल कर रही है।