हिमाचल के कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल से एक स्टाफ नर्स के पर्स से एक चोर 8 हजार रुपये उड़ा ले गया। स्टाफ नर्स ने घटना की शिकायत कुल्लू सदर थाने में की है। उधर, शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाना कुल्लू सदर में एयरपोर्ट गेट के सामने पेट्रोल पंप भुंतर के पास संतोष नेगी ने शिकायत की कि वह ड्यूटी देने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू जा रही थी। इस दौरान स्टाफ नर्स ललिता भी उनके साथ थी। जब दोनों अपने ड्यूटी रूम पहुंचे तो वहां एक युवक पर्स से पैसे निकाल रहा था। हम दोनों को देखते ही वह वहां से भागने लगा। उसे भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पीड़िता संतोष ने पुलिस को बताया कि वह सामने आने पर उसे पहचान लेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।