लखनऊ : राजधानी पुलिस ने मंगलवार को सौतेले पिता की हत्या के मामले में बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि बेटी ने अपने सौतेले पिता को नशीली दवा देकर गला घोंट कर मौत के घाट (Daughter killed stepfather in Lucknow) उतार दिया. जिसके बाद पति कि मदद से शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपित बेटी और उसके पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसकी शादी के बाद भी उसका पिता लगातार उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहा था, जिस कारण उसको यह कदम उठाना पड़ा.
यह था घटनाक्रम : पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद आरोपी बेटी ने बताया कि उसका सौतेला पिता उसके साथ शारीरिक शोषण करता था. शादी के बाद भी उसका शारीरिक शोषण जारी था. 17 दिसंबर को शाम को जब आप घर पर अकेली थी तब उसने घर पर आकर मेरे साथ रेप किया. जिसके बाद बेटी ने आरोपी पिता को चाय में जहरीला पदार्थ डालकर दे दिया. बेहोश होने के बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद पति की मदद से शव को 19 दिसंबर की सुबह 4:00 बजे एक अस्पताल के सामने ऐसे खाली मैदान के किनारे सूखी नाली में डाल दिया था.
थाना प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि 19 दिसंबर आम्रपाली अस्पताल के सामने स्थित खाली मैदान के किनारे सूखी नाली में एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान 21 दिसंबर को उसके परिजनों ने की थी. जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पिता की हत्या किए जाने को लेकर मृतक की सौतेली बेटी और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक महिला है, जिसने बताया कि शादी के बाद भी उसका सौतेला पिता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. जिस से आजिज होकर उसने सौतेले पिता को एक दिन चाय में नशीली गोलियां देकर रस्सी के सहारे उसका गला घोट कर हत्या कर दी और अपने पति के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.