कुल्लू। गड़सा घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब एसआईयू की टीम गड़सा घाटी में खोड़ाआगे के समीप गश्त पर थी।
उसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जिसने पुलिस टीम को देखते ही अपने हाथ में उठाया बैग सड़क के एक तरफ फेंक दिया। एसआईयू की टीम को उसके पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ। एसआईयू टीम द्वारा बैग उठाया गया तथा उक्त व्यक्ति को शक के आधार पर दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 720 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पोशु राम (38) पुत्र लोत राम निवासी गांव शोगी डाकघर न्यूल तहसील भून्तर जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।