एक व्यापारी की कार्यालय में 4 अज्ञात लोगों ने छापेमारी की ख़ुद को बताया ED का अधिकारी बताया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता व्यापारी के कार्यालय में एक कर्मचारी को हथकड़ी भी लगाई. इसके बाद आरोपियों ने कार्यालय से 25 लाख रुपये कैश तीन किलो सोना चोरी कर लिया.
सोने की कुल क़ीमत एक करोड़ 70 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात 4 आरोपियों के ख़िलाफ IPC की धारा 394, 506 (2) 120 B के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों में बताया की सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बीते सप्ताह 15 जनवरी को देहरादून पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से ‘स्पेशल 26’ फिल्म की तर्ज पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 10 हजार इनामी वाले बदमाश को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी का नाम पवनदीप है. वह रोहिणी दिल्ली का निवासी है. इस दौरान छह साथियों ने मिलकर फरवरी 2022 को ऋषिकेश के बाल्मीकि नगर में रहने वाले एक फाइनेंसर संदीप के घर फर्जी रेड मारी थी. उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पवनदीप फरार हो चुका था. उस पर दस हजार रुपये का इनाम रखा गया था.