नालागढ़ (सोलन)। खनन विभाग ने दभोटा में एक निजी जमीन पर मिट्टी खोदने के लिए लाई गई जेसीबी को जब्त कर लिया है। जबकि जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। बिना अनुमति के जेसीबी चलाने पर विभाग की टीम संचालक से जुर्माना वसूलेगी।
खनन विभाग के सहायक निरीक्षक सत्यदेव और गार्ड कैलाश ठाकुर ने दभोटा में औचक निरीक्षण किया। यहां पर जमीन से मिट्टी खोदने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। यह खनन निजी जमीन में हो रहा था और यहां से मिट्टी को खोदकर ईंट के भट्टे तक पहुंचाई जा रही थी। जब खनन विभाग की टीम ने जेसीबी चलाने की अनुमति मांगी तो संचालक इसे दिखाने में असमर्थ रहा।
जिस पर विभाग की टीम ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया। यहां पर इस दौरान टीम को टिप्पर नहीं मिला। टिप्पर चालक को टीम आने की भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया। निरीक्षक निशांत शर्मा ने बताया कि विभाग ने पंजाब की सीमा के साथ लगने वाले सभी चोर रास्ते बंद कर दिए हैं।
इसमें रामपुर लोहांड, बसोट, बसवाल आदि के रास्ते को बंद कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कहीं-कहीं खनन हो रहा है। जिसको लेकर विभाग तेजी से कार्रवाई कर रहा है। पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। दभोटा में पकड़ी गई जेसीबी संचालक पर 50,000 रुपये से अधिक जुर्माना वसूला जाएगा।