शिमला। शिमला और दिल्ली के बीच चल रही अवैध वोल्वो के खिलाफ परिवहन विभाग का निरीक्षण अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विभाग की टीम ने सुबह 6:00 बजे टुटीकंडी क्रॉसिंग से आईएसबीटी और टुटीकंडी क्रॉसिंग से शोघी तक निरीक्षण किया। इस दौरान 8 अवैध वोल्वो पकड़ी गईं।
दस्तावेजों की जांच के समय वोल्वो संचालक वैध परमिट नहीं दिखा पाए जिसके बाद वोल्वो के 10-10 हजार रुपये के चालान काटे गए। परिवहन विभाग को सूचना मिली है कि कुछ टैक्सी ऑपरेटर वोल्वो संचालकों का सहयोग कर रहे हैं, विभाग ने टैक्सी ऑपरेटरों को भी कार्यवाई की चेतावनी दी है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) शिमला मनजीत शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रही वोल्वो के खिलाफ विभाग की कार्यवाही जारी है। शुक्रवार सुबह 6 बजे विभाग की टीम ने आठ वोल्वो पकड़ी हैं और 10-10 हजार रुपये के चालान काटे हैं। विभाग की कार्यवाही आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
रात को खुद फील्ड में डटे रहे आरटीओ शिमला
अवैध रूप से संचालित हो रही वोल्वो का निरीक्षण करने के लिए आरटीओ शिमला मनजीत शर्मा वीरवार रात खुद फील्ड में डटे रहे। शुक्रवार सुबह भी 6:00 ही निरीक्षण के लिए टीम को फील्ड में उतार दिया। आने वाले दिनों में निरीक्षण जारी रहेगा।