हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडी और उसके आसपास के क्षेत्र से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित धुआं देवी मंदिर अराजक और असामाजिक तत्वों के गुंडों से न सिर्फ परेशान है, बल्कि जंगल और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इनके हुड़दंग से इलाके में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी मंडी अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में धुआँ देवी पंचायत के प्रधान जीवन लाल, मंदिर समिति के प्रधान महेश कुमार, स्नो क्लब की मुखिया धुआं देवी सहित स्थानीय लोग शामिल थे.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले शराब के नशे में धुत कुछ लोग मंदिर के पास के जंगलों में आग जलाकर जोर-जोर से गाना गा रहे थे और नाच रहे थे. ऐसे में जब मंदिर समिति के मुखिया, चौकीदार और स्थानीय दुकानदार ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उन पर धारदार हथियार से हमला करने की धमकी दी, जिससे लोग भी डर गए.
मामले पर पंचायत बोली
धुआँ देवी पंचायत के प्रधान जीवन लाल का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यहां होती रहती हैं। जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोग बाहर से आ रहे लोगों को वहां खुलेआम शराब पीकर हंगामा करने से रोकते हैं तो वे लोग दबंगई पर उतर आते हैं और उन्हें घुसने की धमकी देते हैं.