शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Crime News: 100 किमी तक कार में घुमाया, फिर काट दिया सिर; यमुनानगर हत्याकांड में रूह कंपाने वाला खुलासा

Share

Haryana News: यमुनानगर में एक दिल दहला देने वाली क्राइम न्यूज़ सामने आई है। यहाँ बिलाल नाम के आरोपी ने एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। आरोपी ने हत्या से पहले हर पहलू पर गहराई से सोचा था। उसने युवती का गला घोंटा और पहचान छिपाने के लिए सिर धड़ से अलग कर दिया।

सीट बेल्ट से घोंटा गला

पुलिस के अनुसार, आरोपी बिलाल ने युवती को घुमाने के बहाने कार में बैठाया। रास्ते में उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवती के कपड़े उतरवाए। इसके बाद उसने पीछे की सीट पर लगी सीट बेल्ट से युवती का गला घोंट दिया। इस क्राइम न्यूज़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोपी ने हत्या को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी की थी।

यह भी पढ़ें:  सोलन: चिन्मय विद्यालय नौणी की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पढ़ाई के दबाव को बताया जा रहा वजह

घर से चाकू लेकर निकला था बिलाल

रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वह घर से ही मीट काटने वाला चाकू साथ लाया था। उसने हत्या के लिए सुनसान जगह खोजने हेतु 100 किलोमीटर तक कार चलाई। उसने शव को यमुनानगर की एक नर्सरी में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए उसने सिर और कपड़े 12 किलोमीटर दूर फेंक दिए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और कार के टायरों की लाइट से अहम सुराग मिला।

निकाह से एक दिन पहले गिरफ्तारी

बिलाल का निकाह 14 दिसंबर को तय था, लेकिन पुलिस ने उसे 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। इस क्राइम न्यूज़ के सामने आते ही ससुराल पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। उधर, मृतका के पिता ने शव की शिनाख्त की। उन्होंने कहा कि बेटी 13 साल पहले ही उनके लिए मर गई थी, जब वह घर से भागी थी। हालांकि, परिवार ने आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  लाइव डिबेट: नई दिल्ली में सपा नेता ने मौलाना को टीवी स्टूडियो में जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल; जानें क्यों
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News