शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Crime News: दलित महिला को बाल पकड़कर घसीटा, जातिसूचक शब्द कहे; एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज

Share

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोला थाना क्षेत्र में दबंगई का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ बांहपुर गांव में एक दलित महिला के घर पर कब्जा करने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।

घर में घुसकर की मारपीट

पीड़िता जया अपने परिवार के साथ पिछले 25 वर्षों से रामजानकी मार्ग स्थित मकान में रह रही हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर की शाम गांव के ही राजेंद्र यादव और दो महिलाएं जबरन उनके घर में घुस आए। इन लोगों ने मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी और उसकी बेटी की पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:  ट्रक चालक अपहरण: मंडी में पंजाब नंबर की कार सवारों ने की सनसनीखेज वारदात, छह आरोपी गिरफ्तार

बाल पकड़कर घसीटा, तोड़ा मंगलसूत्र

आरोपियों ने महिला के साथ बदसलूकी की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने पीड़िता को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, जिससे उसका सोने का मंगलसूत्र टूट गया। हमले में मां-बेटी को काफी चोटें आई हैं। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। डरी-सहमी महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

गोला थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी राजेंद्र यादव, गांधारी देवी और सरोज देवी के खिलाफ बीएनएस की धारा 329, 115 और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा सरकार: 25 सितंबर से शुरू होगी 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना', महिलाओं को मिलेगी 2100 रुपये मासिक सहायता
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News