Himachal News: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से एक दिल दहला देने वाली क्राइम न्यूज़ (Crime News) सामने आई है। यहां एक फैक्टरी मालिक की गुंडागर्दी ने एक मजदूर की जान ले ली। बेरहमी से हुई मारपीट में घायल 24 वर्षीय लखनपाल ने रविवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान हुई। इस घटना के बाद से मृतक के गांव और पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
काम के विवाद में रॉड से जानलेवा हमला
यह खौफनाक वारदात 2 जनवरी को हुई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में चश्मदीद नीरज ने पूरी कहानी बताई है। नीरज ने बताया कि वह अपने साथी लखनपाल और विजय के साथ फैक्टरी में पैकिंग का काम करता था। काम को लेकर फैक्टरी मालिक से उनका विवाद हो गया। इसके बाद मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूरों पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लखनपाल को बुरी तरह पीटा। यह क्राइम न्यूज़ अब चर्चा का विषय बन गई है।
पीजीआई में मौत, गांव में मातम
मारपीट में लखनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद रविवार को उसकी सांसें थम गईं। लखनपाल सिरमौर के ददाहू स्थित चूली गांव का रहने वाला था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव पैतृक गांव लाया जाएगा। एक जवान बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस जघन्य हत्याकांड पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हरियाणा पुलिस के नागरिक सेवा पोर्टल के जरिए थाना नारायणगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है। मजदूर वर्ग में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। लोग प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी क्राइम न्यूज़ दोबारा सुनने को न मिले।
