शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Cricket News: शाकिब अल हसन का बड़ा कबूलनामा, मैंने जानबूझकर फेंकी थी अवैध गेंद

Share

Dhaka News: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। Cricket News की दुनिया में उनके इस बयान ने सबको हैरान कर दिया है। शाकिब ने स्वीकार किया है कि साल 2024 में उन्होंने जानबूझकर संदिग्ध एक्शन के साथ गेंदबाजी की थी। यह घटना तब हुई थी जब वह काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम से खेल रहे थे। इस वजह से उन पर गेंदबाजी करने का प्रतिबंध भी लगा था।

पॉडकास्ट में खोली पुरानी राज

शाकिब ने यह बड़ा खुलासा ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट में किया है। पिछले साल दिसंबर में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई थी। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी ने उस जांच में उनके एक्शन को अवैध करार दिया था। इसके बाद उन पर ईसीबी के मैचों और इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई थी। अब शाकिब ने खुद माना है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन जानबूझकर किया था।

यह भी पढ़ें:  वरुण चक्रवर्ती: पहली बार बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, आईसीसी रैंकिंग में भारत का डंका

70 ओवर फेंकने के बाद हुई थी थकान

इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि उस मैच में उन्हें 70 से ज्यादा ओवर फेंकने पड़े थे। शाकिब के अनुसार, उन्होंने अपने करियर में पहले कभी एक टेस्ट मैच में इतनी गेंदबाजी नहीं की थी। यह मैच टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ खेला जा रहा था। लगातार गेंदबाजी से वह बुरी तरह थक गए थे। इसी थकान के कारण उन्होंने संदिग्ध एक्शन का सहारा लिया।

अंपायर की चेतावनी का नहीं था डर

शाकिब पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के तुरंत बाद इंग्लैंड पहुंचे थे। वहां चार दिवसीय मैच के दौरान यह वाकया हुआ। शाकिब ने कहा कि उन्हें पता था कि अंपायर ज्यादा से ज्यादा उन्हें चेतावनी दे सकते हैं। यह अंपायर के अधिकार क्षेत्र और नियमों के तहत था। इसलिए उन्होंने इसकी ज्यादा चिंता नहीं की। यह Cricket News अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें:  एशेज: जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाया जलवा, 6 साल बाद लिए 5 विकेट, रचा इतिहास

संन्यास को लेकर भी स्थिति की साफ

शाकिब ने इसी पॉडकास्ट में अपने रिटायरमेंट प्लान पर भी बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक संन्यास नहीं लिया है। वह बांग्लादेश वापस लौटना चाहते हैं। उनकी इच्छा अपने देश में एक टेस्ट, एक टी20 और एक वनडे सीरीज खेलकर विदाई लेने की है। गौरतलब है कि शाकिब मई 2024 के बाद से बांग्लादेश नहीं गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ कानपुर में खेला था।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News