Himachal News: हिमाचल प्रदेश पुलिस की महिला कांस्टेबल नेहा सैनी ने खेल जगत में राज्य का मान बढ़ाया है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने उन्हें महिला अंडर-19 टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। मंडी एसपी ऑफिस में तैनात नेहा अब क्रिकेट न्यूज़ की सुर्खियों में हैं। वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले बीसीसीआई टूर्नामेंट में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगी।
बीसीसीआई टूर्नामेंट में संभालेंगी कमान
नेहा सैनी 30 नवंबर से 22 दिसंबर तक टीम का नेतृत्व करेंगी। बीसीसीआई महिला अंडर-19 नेशनल वन डे मैच देहरादून और लखनऊ में आयोजित हो रहे हैं। एचपीसीए ने नेहा पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस पूरे दौरे का खर्च क्रिकेट एसोसिएशन ही उठाएगा। नेहा इससे पहले 2023 से लगातार अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के साथ बतौर मैनेजर जुड़ी रही हैं।
2006 से मैदान पर डटी हैं नेहा
सुंदरनगर की रहने वाली नेहा का क्रिकेट से पुराना रिश्ता है। हिमाचल में महिला क्रिकेट की शुरुआत 2006 में हुई थी। नेहा ने तभी से खेलना शुरू कर दिया था। वह 2006 से 2011 तक एक सक्रिय खिलाड़ी रहीं। उन्होंने खेल के साथ देश सेवा को चुना और 2010 में पुलिस विभाग ज्वाइन किया। खाकी वर्दी पहनने के बाद भी उनका खेल प्रेम कम नहीं हुआ। वह अब अपने अनुभव का लाभ नई पीढ़ी को दे रही हैं।
उच्च अधिकारियों का जताया आभार
नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय पुलिस विभाग और क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है। उन्होंने एसपी मंडी साक्षी वर्मा और डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार का आभार जताया। साथ ही मंडी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राणा और सचिव अभिनव गुलेरिया को भी धन्यवाद दिया। नेहा ने कहा कि अधिकारियों के सहयोग से ही वह नौकरी के साथ खेल का जुनून जीवित रख पाई हैं। वह टीम को बेहतरीन मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
