6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

चमगादड़ों से नही बल्कि रेकून कुत्तों के कारण फैला था कोरोनावायरस, वैज्ञानिकों को मिला पुख्ता सबूत

Coronavirus Origin : कोविड महामारी की उत्पत्ति कैसे और कहां से हुई, यह आज भी वैज्ञानिकों के लिए यह रहस्य बना हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोविड की उत्पत्ति के रहस्य को लेकर चिंतित है.

इसी बीच वैज्ञानिकों की एक टीम ने नया दावा किया है. दरअसल, इनका दावा है कि कोविड वायरस संक्रमित रैकून कुत्तों (Raccoon Dog) से फैला हो सकता है. ये चीन के वुहान में एक सीफूड बाजार में अवैध रूप से बेचे जाते हैं.

दावे के अनुसार, वैज्ञानिकों की एक टीम, जो लंबे समय से कोरोना की उत्पत्ति पर काम कर रही थी. उसने 2020 में वुहान सीफूड होलसेल मार्केट और नजदीकी इलाके से जेनेटिक डेटा फॉर्म स्वैब को इकट्ठा करने के बाद इस बात की पुष्टि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जानवरों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फर्श, दीवारों, गाड़ियों और पिंजरों से स्वैब लिए गए थे.

रेकून कुत्ते से कोरोना फैलने का दावा

शोध में पाया गया कि कोविड वायरस से जो लोग संक्रमित थे उनमें रेकून कुत्तों सहित जानवरों की अनुवांशिक सामग्री मौजूद थी. भले ही यह इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि रेकून कुत्ते संक्रमित थे या नही. रिसर्च में यह भी दावा किया गया है कि कोरोना वायरस जंगली जानवरों से फैलता है.

इस रिसर्च टीम का नेतृत्व तीन शोधकर्ताओं (क्रिस्टियन एंडरसन, माइकल वर्बे और एडवर्ड होम्स) ने किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा को एक ओपन-एक्सेस जीनोमिक डेटाबेस GISAID से पोस्ट किया गया था. इसके बाद उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के वैज्ञानिकों ने इसे डाउनलोड किया और इसका विश्लेषण किया.

चीन पर पहले भी लगे हैं आरोप

गौरतलब है कि दुनियाभर की जांच एजेंसियां कोरोना की उत्पत्ति को लेकर चीन को जिम्मेदार मानती हैं. दावा किया जाता है कि चीन की वुहान लैब में यह वायरस बनाया गया था. हालांकि, चीन इन आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है. अभी हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की उत्पत्ति के रहस्य को सुलझाने को अपनी नैतिक जिम्मेदारी बातई है. साथ ही दवा किया है कि हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस अनसुलझे सवाल को सुलझाने में लगे हुए हैं.

Latest news
Related news
error: Content is protected !!