शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

धर्मांतरण: पश्चिम बंगाल से बेटी को बचाने पर पिता ने योगी सरकार को दिया धन्यवाद; जानें पूरा मामला

Share

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मामले चर्चा में हैं। आगरा के एक पिता ने अपनी बेटी को पश्चिम बंगाल से सुरक्षित बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को धन्यवाद दिया। उनकी बेटी को एक रैकेट ने धर्मांतरण के लिए ब्रेनवॉश किया था। पिता ने बताया कि उनकी बेटी 24 मार्च 2025 को लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे कोलकाता से बरामद किया।

ब्रेनवॉश की शुरुआत 2021 में

पिता ने बताया कि उनकी बेटी की दोस्ती 2021 में कश्मीर की एक मुस्लिम छात्रा से हुई। आगरा में पीएचडी की तैयारी के दौरान उस छात्रा ने उनकी बेटी को इस्लाम की ओर प्रभावित किया। अन्य कश्मीरी छात्राओं ने भी उसे कुरान और इस्लामी किताबें दीं। धीरे-धीरे उसका ब्रेनवॉश शुरू हुआ। पिता ने माता-पिताओं से अपील की कि वे बच्चों को अपने धर्म की जानकारी दें। इससे वे गलत प्रभाव से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: निःसंतान विधवा की संपत्ति पर ससुराल का हक, कोर्ट ने कन्यादान परंपरा का किया जिक्र

पश्चिम बंगाल में मुश्किल रेस्क्यू

24 मार्च 2025 को बेटी अचानक लापता हो गई। पुलिस ने जांच में पाया कि वह पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाके में थी। वहां वह एक ऐसी युवती के साथ किराए के मकान में रह रही थी, जिसका धर्मांतरण हो चुका था। दोनों के निकाह के कागज तैयार हो रहे थे। पश्चिम बंगाल में सख्त धर्मांतरण कानून न होने से पुलिस को रेस्क्यू में दिक्कत आई। फिर भी, पुलिस ने दोनों को सुरक्षित निकाला।

फर्जी निकाह और स्लीपर सेल

पिता ने बताया कि बेटी का नाम बदलकर निकाह के फर्जी कागज बनाए जा रहे थे। पुलिस ने पुष्टि की कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ब्रेनवॉश कर लड़कियों का नाम बदलकर धर्मांतरण कराया जाता है। पिता ने दावा किया कि यह नेटवर्क देश के कई हिस्सों में सक्रिय है। आठ राज्यों से ऐसी लड़कियों को बचाया गया। यह रैकेट विदेशी फंडिंग से स्लीपर सेल तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: पठानकोट-भरमौर हाईवे पर बाइक खाई में गिरी, दो युवक घायल

काउंसलिंग की मांग

पिता ने कहा कि उनकी बेटी और दूसरी युवती पुलिस हिरासत में हैं। दोनों अभी भी अपने फैसले को सही मानती हैं। पिता ने सरकार से काउंसलिंग की मांग की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने काउंसलिंग के लिए सहमति दी है। परिवार विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क करेगा। पिता ने अपनी गलती मानी कि 2021 में बेटी की दोस्ती पर ध्यान नहीं दिया। अगर तब सख्ती बरती होती, तो यह नौबत न आती।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News