Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण के आरोपों में घिरे छांगुर बाबा के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उनके पूर्व सहायक हरजीत कश्यप ने दावा किया है कि बाबा के समर्थकों ने उन पर हमला किया और बयान वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद उतरौला कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरजीत कश्यप का बयान और हमला
हरजीत कश्यप, जो बलरामपुर के रसूलाबाद गांव के निवासी हैं, ने 3 जुलाई को लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के जरिए मीडिया को बयान दिया था। उन्होंने छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन शाह पर जबरन धर्मांतरण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। हरजीत के मुताबिक, इस बयान के बाद 7 जुलाई को वे गैंडास बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने जा रहे थे। तभी उतरौला चौराहे पर तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
आरोपियों की धमकी
हमलावरों की पहचान रियाज, नवाब और कमालुद्दीन के रूप में हुई है। हरजीत ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, मारपीट की और 24 घंटे के भीतर लखनऊ जाकर बयान वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कथित तौर पर कहा, “योगी सरकार कब तक रहेगी? हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा।” हरजीत ने आरोप लगाया कि बाबा के खिलाफ बोलने वालों को मिटाने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
हरजीत की शिकायत के आधार पर उतरौला कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। जांच शुरू हो चुकी है और पीड़ित की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
