30 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजसाध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान, कहा, हिंदू अनाथ आश्रम से...

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान, कहा, हिंदू अनाथ आश्रम से बच्चे ना ले गोद

Click to Open

Published on:

Click to Open

मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद और हमेशा अपने विवादित और कट्टरवादी विचारधारा के लिए पहचानी जाने वाली बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से सनसनी फैलाने का काम किया है.

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने हिन्दुओं को देश की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही. प्रज्ञा ठाकुर ने हिन्दुओं के कम संतानें पैदा करने पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा कि हिन्दू कम संतानें पैदा कर रहा है. ऊपर से अनाथ आश्रम से बच्चे लाकर अपने आप को माता-पिता कहलाने का सौभाग्य प्राप्त करता है. मैं इसका विरोध करती हूं. यह गतिविधि राष्ट्रहित में नहीं है.

Click to Open

प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि हमारे देश में रोहिंग्या आए और उनकी संतानें विभिन्न रूपों में आईं. कई प्रकार के वेश बदलकर वह यहां रह रहे हैं और यहां आतंकवादी गतिविधियां, चोरी बदमाशी और गैरकानूनी गतिविधियां कर रहे हैं. उनकी संतानें कभी भी देशभक्त नहीं हो सकतीं. यह गारंटी है. इतना ही नहीं, प्रज्ञा ठाकुर ने अवैध रूप से चल रहे कई संगठनों पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. साथ ही, उन्होंने मुगल शासकों का महिमामंडन करने वालों को आड़े हाथों लिया है.

‘मुगलों का महिमामंडन करने वाले देशद्रोही’- सांसद प्रज्ञा ठाकुर

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले लोग या मुगल शासकों का महिमामंडन करने वाले लोग देशद्रोही हैं, जिन्होंने हमारे देश को गुलाम बनाकर प्रताड़ित किया. उनका महिमामंडन करने वाले लोग देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों को छांट बीन कर अलग कर लेना चाहिए और उन्हें देशद्रोह की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही, भोपाल सांसद ने अवैध तरीके से संचालित हो रहे मदरसों पर भी अपने विचार खुलकर रखे.

अवैध मदरसों पर भी बोलीं भोपाल सांसद

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में संचालित अवैध मदरसों को तत्काल बंद करना चाहिए और अवैध मदरसों द्वारा हड़पी गई जमीन को खाली कराकर विकास के काम में लगाना चाहिए.

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories