Shimla News: लोक निर्माण विभाग ने पीएमजीएसवाई में फंसी सडक़ों का काम पूरा करने की समयसीमा तय कर दी है। अगले साल 31 मार्च तक इन सडक़ों का निर्माण पूरा करना होगा।
विभाग ने शिमला सर्कल में 10 ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का भी संकेत दिया है। इन ठेकेदारों को पीएमजीएसवाई के टेंडर दिए गए हैं, लेकिन तय समय पर काम पूरा न होने की वजह से अब विभाग इन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर इन कामों के दोबारा टेंडर करवाने की तैयारी में है।
लोक निर्माण विभाग ने पीएमजीएसवाई के तहत आवंटित कार्यों के फंसे होने के कारणों की समीक्षा की है। इस समीक्षा में 111 प्रोजेक्ट फंसे पाए गए हैं। इनमें से 30 प्रोजेक्ट के आगामी दो महीनों में पूरा होने की संभावना है जबकि अन्य के लिए 31 मार्च तक की समयसीमा तय कर दी गई है। इस समीक्षा में 10 प्रोजेक्ट ऐसे भी सामने आए हैं जो ठेकेदारों की वजह से तय अवधि में भी पूरा होने की स्थिति में नहीं हैं। इन प्रोजेक्ट की हालत को देखते हुए विभाग अब ठेकेदारों से इन्हें वापस लेकर दोबारा से टेंडर करवाने और मार्च के अंत तक हर हाल में पूरा करवाने का प्रयास करेगा।