
लेह रेललाइन का निर्माण कार्य 2024 तक होगा पूरा, फाइनल सर्वे अभी बाकी
सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण भानुपल्ली-लेह रेललाइन को लेकर इसी फरवरी में तुर्की के विशेषज्ञ सर्वे के लिए आएंगे। यह सर्वे इस रेललाइन का फाइनल सर्वे होगा। हालांकि इससे पहले भी तुर्की के विशेषज्ञ इस रेललाइन को लेकर सर्वे कर चुके हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश के तहत 20 फीसदी ऐसे पहाड़ हैं, जिनकी स्ट्रेंथ मापने की प्रक्रिया शेष है। यह टीम इन शेष 20 फीसदी पहाड़ों की स्ट्रेंथ भी मापेगी, वहीं तुर्की की टीम फरवरी से लेकर मार्च व अप्रैल तक बिना बर्फ वाले क्षेत्र और अप्रैल, मई, जून माह तक बर्फ वाले क्षेत्रों में सर्वे करेगी। जानकारी के अनुसार भानुपल्ली-लेह रेललाइन को तुर्की के विशेषज्ञों ने गत वर्ष सर्वे किया।