7.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

कांग्रेस सरकार का बजट लिखेगा विकास की नई गाथा, प्रदेश से बेरोजगारी होगी दूर: प्रतिभा सिंह

Himachal Budget 2023: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. एक ओर जहां विपक्ष इस बजट को दिशाहीन बता रहा है वहीं, कांग्रेस इसकी सराहना कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए इसे चुहुमुखी विकास की नई गाथा बताया है.

उन्होंने कहा है कि यह बजट प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास की नई इबारत लिखेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि बजट विकास के साथ-साथ बेरोजगारी दूर करने व युवाओं को स्वरोजगार देने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि इस बजट में हर वर्ग का खयाल रखा गया है. इसके लिए उन्होंने बजट के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को बधाई दी हैं.

हर्षवर्धन चौहान ने बजट को ऐतिहासिकदिया करार- सरकार में कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान सरकार के बजट को एतिहासिक बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में कई नई स्कीमें लाई गई हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित बजट है, जिसमें कृषि, बागवानी, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दूध गंगा योजना शुरू कर इसके लिए 500 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.

उद्योग मंत्री ने कहा कि बजट में हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें, गाड़ियों के संचालन के लिए कदम उठाए गए हैं, जिससे कि राज्य का पर्यावरण साफ रहे. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ही आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है. कर्मचारियों के मानदेय और वेतन में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि इस बजट से हिमाचल का आने वाले समय में विकास होगा.

नई सोच के साथ आया है कांग्रेस सरकार का बजट- पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार का यह बजट नई सोच के साथ आया है. हिमाचल को इसमें ग्रीन एन्रीज स्टेट बनाने की बात कही गई है. सरकार ई-बसों, ट्रकों, ट्रैक्सियों के साथ ही चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर 50 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान सरकार ने किया है. इससे हिमाचल में रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ में पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह बजट ओवरऑल सभी के लिए अच्छा है. इसमें महिलाओं, युवाओं सहिय अन्य सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि बजट चुनावी गारंटियों और वादों का जिक्र है और इसके लिए धन का भी प्रावधान भी किया गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं 1500 रुपए चरणबद्ध तरीके से दिए जाएंगे.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: