29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

कांग्रेस ने देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद में बांटा, 2024 में भाजपा लहराएगी जीत का परचम: अनुराग ठाकुर

Click to Open

Published on:

Una News: जिला ऊना मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को जिला भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हाल ही में हिमाचल भाजपा के नए संगठन मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए सिद्धार्थन भी विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय पहुंचे तीनों नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार नारेबाजी करते हुए ढोल धमाके के साथ स्वागत किया. इस दौरान जहां अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया वहीं दूसरी तरफ डॉ. राजीव बिंदल ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से करने की बात कही.

Click to Open

भाजपा के ऊना स्थित कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने विशेष रूप से शिरकत की. भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ तीनों दिग्गज नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की गतिविधियों से अवगत करवाया और कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावों की तयारी में जुटते हुए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा जीत का परचम फहराने वाली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन हितैषी नीतियां आने वाले आम चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहने वाली हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक का ध्यान रखते हुए योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आने वाले एक माह तक भाजपा जनसम्पर्क और जनसमर्थन अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत राजीव बिंदल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिला ऊना के दौरे पर हैं और लोकसभा चुनाव को लेकर ही जन समर्थन और जनसंपर्क अभियान चलाया गया है.

वहीं, राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में मोहब्बत की दुकान टैगलाइन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने देश को नफरत की आग में झुलसाया हो और लोगों को बांटने का काम किया हो उनके मुंह से मोहब्बत की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को जातिवाद क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद में बांट कर राज करने का काम किया है. देशवासी कांग्रेस की विचारधारा से भलीभांति परिचित हैं. राहुल गांधी चुनाव जीतने के लिए जितने मर्जी शोशे छोड़ लें वह कामयाब नहीं होने वाले.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऊना जिले के दौरे पर पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत संगठन है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने संगठन को चलायमान रखने के लिए प्रदेश की जिम्मेदारी उन्हें मिली है जिसे वह हर संभव प्रयासों से निभाएंगे. बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार की जन हितैषी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है और इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तय की जा रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open