Bharatpur Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच भरतपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक के काफिले पर हमले की घटना सामने आई है। नदबई से कांग्रेस प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना के काफिले पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब अवाना चुनाव प्रचार के दौरान सेवार में थे.
बताया जा रहा है कि अवाना का काफिला सेवर थाना क्षेत्र के कसौदा गांव से गुजर रहा था, उसी समय अचानक मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 35 बदमाशों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, सेवर थाना क्षेत्र में प्रचार के दौरान विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें जोगिंदर अवाना के काफिले में चल रही गाड़ियों के शीशे टूट गए. इस पूरी घटना को लेकर अवाना ने सेवर थाने में मामला दर्ज कराया है.
विधायक योगेन्द्र सिंह अवाना के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में उनका काफी विरोध हो रहा है, जिसके चलते ग्रामीण चाहते हैं कि वह उनके गांव में चुनाव प्रचार के लिए न आएं. इसके बाद विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना प्रचार के लिए गांव पहुंचे थे.
ऐसे में 21 गांवों के जनसंपर्क अभियान के तहत जब कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला कंजौली लाइन से चलकर कसौदा गांव पहुंचा तो वहां कुछ लोग बाइक लेकर खड़े थे और गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने फोन करके और लोगों को बुलाने की कोशिश की, जिसके बाद अनिलपुर गांव में गाड़ियों को रोका गया और हमला किया गया.
इस हमले में गाड़ियों के शीशे टूट गए. दावा किया जा रहा है कि गाड़ियों पर करीब तीन फायर भी किए गए. अवाना ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है. उन्होंने कहा कि मैं जाकर प्रशासन को कार्यक्रम भेजता हूं, जिसके बाद ऐसी घटनाएं हो रही हैं. विधायक ने आरोप लगाया कि पूरी घटना सेवर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान के इशारे पर हुई.