Delhi News: दिल्ली की कड़ाके की सर्दी में आज सियासी पारा चढ़ने वाला है। एक तरफ भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ मना रही है। वहीं, दूसरी तरफ Congress ने इसके जवाब में एक बड़ा प्लान तैयार किया है। पार्टी आज मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को ‘कुशासन’ साबित करने की कोशिश करेगी। आज का दिन राजनीति के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है।
डेटा के साथ वार करेगी कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक, Congress आज सरकार पर तीखा हमला बोलने वाली है। पार्टी का मीडिया विभाग आंकड़ों के साथ जनता के सामने आएगा। मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा इस मोर्चे की कमान संभालेंगे। उनका मुख्य फोकस मोदी सरकार के ‘कुशासन’ को उजागर करना होगा। भाजपा के जश्न को फीका करने के लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है।
11 साल का ‘अघोषित आपातकाल’
Congress लंबे समय से केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी का आरोप है कि पिछले 11 सालों से देश में ‘अघोषित आपातकाल’ जैसे हालात हैं। विपक्ष का दावा है कि लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं। लोगों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। इससे पहले भी पार्टी ने बेलगाम नफरती भाषणों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था।
संविधान और संस्थाओं पर खतरा
महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। न्यायपालिका को कमजोर किया जा रहा है। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में है। Congress का मानना है कि संविधान पर सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं।
विरोध करने वालों को ‘देशद्रोही’ का टैग
पार्टी का कहना है कि सरकार नफरत और कट्टरता फैला रही है। सरकार की आलोचना करने वालों को बदनाम किया जाता है। किसानों को खालिस्तानी कहा जाता है। जाति जनगणना की मांग करने वालों को शहरी नक्सली बताया जा रहा है। संसदीय परंपराओं को भी लगातार तोड़ा जा रहा है।
