Shimla News: लोकसभा में मंगलवार को नारी शक्ति अधिनियम के रूप में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पेश होने की जानकारी देते हुए सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी विधायक अगर आज कांग्रेस में शामिल हो जाएं तो वे उन्हें कल ही मंत्री बना देंगे।
गौरतलब है कि रीना कश्यप (Reena Kashyap) राज्य विधानसभा में इकलौती महिला विधायक (The Only Women MLA In Himachal Assembly) हैं। कांग्रेस के खेमे में एक भी महिला विधायक नहीं हैं। इस पर सदन में चर्चा का पूरा माहौल ठहाकों में बदल गया।
सुक्खू ने कहा कि महिला आरक्षण बिल के पारित होने के बाद देश में महिलाओं को लोकसभा व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत मिलेगा। सीएम ने सदन में कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की हाल ही में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाए, जिस पर केन्द्र सरकार ने लोकसभा में यह विधेयक लाया जो कई सालों से रूका हुआ था। उन्होंने सीडब्ल्यूसी में इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बधाई दी। उन्होंने लोकसभा में इस बिल को लाने पर पीएम नरेन्द्र मोदी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में कांग्रेस ने पहले ही महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दे रखा है।
पीएम ने महिलाओं को दिया सम्मान
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की जो बात हम करते आए हैं, उसे आज नए संसद भवन में पूरा किया गया है। यह बिल लंबे समय से अटका हुआ था, जिसे लोकसभा में लाकर पीएम ने महिलाओं को सम्मान दिया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश की 50 फीसदी आबादी महिलाओं की हैं। ऐसे में ये बिल ऐतिहासिक है।