25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

सीएम सुक्खू ने लोक गायक इंद्रजीत के देव संस्कृति पर आधारित गीत अठारह करडू का किया विमोचन

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का देव संस्कृति पर आधारित गीत ‘अठारह करडू’ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में जारी किया. इस गाने में इंद्रजीत ने कुल्लू जिले के देवी-देवताओं, देव संस्कृति और विश्व प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा से जुड़े दृश्य फिल्माए हैं, जो बेहद खूबसूरत लगते हैं और इस गाने के जरिए हिमाचल प्रदेश में देव संस्कृति के संरक्षण और समर्थन का संदेश दिया गया है.

इंद्रजीत के गाने बने लोगों की पसंद

आपको बता दें कि हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गानों को आज लाखों-करोड़ों लोग सोशल मीडिया के जरिए पसंद कर चुके हैं. उनके 100 से ज्यादा गाने यूट्यूब पर हैं और करोड़ों लोगों ने पसंद किए हैं. उसी गाने के तर्ज पर कुल्वी गाना अठारह करडू को iSur स्टूडियो के माध्यम से लॉन्च किया गया है. जिसमें हमें कुल्लू की देव संस्कृति के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है। वहीं इस गाने के जरिए इन देवी-देवताओं के बारे में भी काफी जानकारी दी गई है.

- विज्ञापन -

संस्कृति के संरक्षण पर आधारित लोक गीत

हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने बताया कि उन्होंने जितने भी गीत फिल्माए हैं उनमें कल्लू और हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के अलावा यहां के उभरते सुरम्य पर्यटन स्थलों को भी दर्शाया है. उन्होंने कहा कि उनका पहले से ही संकल्प था कि वे संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ही कार्य करेंगे तथा अपनी वेशभूषा एवं पहनावे का प्राथमिक ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि संगीत प्रेमी अन्य गानों की तरह इस गाने को भी पसंद करेंगे और सराहेंगे.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -