30 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमहिमाचल न्यूजकांगड़ा न्यूजआज से नौ दिनों तक कांगड़ा दौरे पर होंगे सीएम सुक्‍ख, धर्मशाला...

आज से नौ दिनों तक कांगड़ा दौरे पर होंगे सीएम सुक्‍ख, धर्मशाला में पर्यटन योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

Click to Open

Published on:

Click to Open

Dharamshala News: मुख्यमंत्री आज मंगलवार से जिला कांगड़ा के नौ दिन के प्रवास पर होंगे। प्रवास के पहले दिन वह धर्मशाला में पर्यटन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है, जिसके तहत परागपुर में गोल्फ कोर्स कास्ट, बनखंडी में आधुनिक चिड़ियाघर व पौंग में कई साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।

Click to Open

विकास कार्यों की प्रगति का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा का यह प्रवास राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा। बता दें कि खासकर धर्मशाला में ही मुख्यमंत्री के पहले तय हुए कई कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं जिसे लेकर जनता तो निराशा रही ही है। मुख्यमंत्री 23 मई मंगलवार सुबह धर्मशाला पहुंचेगे।

मुख्यमंत्री 24 मई बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे उपायुक्त कार्यालय सभागार में ग्रामीण विकास, राजस्व, सामाजिक कल्याण, कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य एवं रेशम पालन विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वह उसके उपरांत लोक निर्माण विभाग, जल शाक्ति,वन, उर्जा एवं बहुउद्देशीय परियोजना सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे।

बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बस सेवा का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री 25 मई को धर्मशाला बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। उसके उपरांत वे मैकलोडगंज बस अड्डे का भूमि पूजन करेंगे। उसके बाद वह धर्मशाला के ढगवार मिल्क प्लांट का दौरा करेंगे। वह नरवाणा में धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क निर्माण की प्रस्तावित साईट का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 26 मई को देहरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

वह सुबह 9.40 बजे फलुआ-मेहवा पंचायत-ततां लिंक रोड़ और गुलेर से ढंगरनाला सड़क और हरिपुर बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे। उसके उपरांत वे धार से ढंगर वाया लुणसू सड़क और ढंगर नाला पुल और पीर बड़ सत्संग भवन से राधा स्वामी सत्संग भवन बेह ढौंटा वाया पनियानी सड़क का का शिलान्यास करेंगे।

नीति आयोग की बैठक में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री 26 मई को सायं 3 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वह वहां 27 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री 28 मई को सुबह सवा ग्यारह बजे पुलिस मैदान धर्मशाला पहुंचेंगे तथा एनपीएस एसोसिएशन की आभार रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री 31 मई को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11 बजे फतेहपुर में डडवाला सकरी रोड़ पर सकरी खड्ड पर बने पुल और जल जीवन मिशन के तहत क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन स्कीम का लोकार्पण करेंगे।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories