Punjab News: पंजाब में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर विजिलेंस की टीम जांच कर रही है। वहीं, पंजाब सीएम भगवंत मान ने चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जब धर्मशाला में मैच देखने गए तो वहां एक खिलाड़ी उनसे मिला। उस खिलाड़ी ने बताया कि वो नौकरी के लिए वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास गया। लेकिन, कांग्रेस ने उन्हे हटा दिया। इसके बाद वो उस समय सीएम रहे चन्नी से मिला। जिस पर चन्नी ने कहा कि आप मेरे भांजे से मिलो। वहीं, जब खिलाड़ी भांजे से मिला तो उसने नौकरी के बदले कहा कि दो लगेगा। खिलाड़ी समझा दो लाख तो चन्नी के भांजे से उन्हें गालियां दी। साथ ही कहा दो मतलब दो करोड़ होता है।
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि ये लोग कहते है कि ये गरीब है और जब विजिलेंस इनके घर जाती है तो कहते हैं विजिलेंस की टीम गरीबों के घर जा रही है। आप लोग बताएं विजिलेंस की टीम कभी किसी गरीब के घर गई है।
बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर विजिलेंस की टीम ने 7 घंटे पूछताछ की थी। हालांकि भ्रष्टाचार के आरोप में चरणजीत सिंह चन्नी आरोपों को निराधार बताते रहे हैं। वहीं, उन्होंने विजिलेंस टीम के सामने अपनी संपत्ति का सारी डिटेल दे दी है।