गुरूवार, जनवरी 15, 2026
8.5 C
London

‘लोकल चुनाव के लिए मार्केट बंद करना खराब प्लानिंग…’ शेयर बाजार की छुट्टी पर भड़के Zerodha के CEO

Mumbai News: महाराष्ट्र में आज यानी गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है। लेकिन, एक लोकल चुनाव के लिए देश के शेयर बाजार को बंद करना जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर नितिन कामत को रास नहीं आया। उन्होंने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। कामत ने इसे ‘खराब प्लानिंग’ करार दिया है। उनका मानना है कि इसका असर भारत की ग्लोबल इमेज पर पड़ता है।

नितिन कामत ने क्यों जताई नाराजगी?

जेरोधा के सीईओ नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा कि मुंबई के नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं। हमारे एक्सचेंजों के लिंक इंटरनेशनल मार्केट से जुड़े हैं। ऐसे में एक लोकल चुनाव के लिए इन्हें बंद रखना सही नहीं है। यह खराब प्लानिंग को दर्शाता है। साथ ही यह दिखाता है कि हम इसके दूसरे प्रभावों (Second-order effects) को समझने में गंभीर नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: रोहतास में हैवानियत की हदें पार, ट्यूशन से लौट रही मासूम से रेप के बाद हत्या; जानें दहला देने वाली वारदात

‘विदेशी निवेशक हमें गंभीरता से नहीं लेंगे’

कामत ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए दिग्गज निवेशक चार्ली मुंगेर का हवाला दिया। उन्होंने कहा, “मुझे इंसेंटिव दिखाओ, और मैं तुम्हें नतीजा दिखाऊंगा।”
कामत ने तर्क दिया:

  • छुट्टी का विरोध करने में किसी का कोई फायदा (Incentive) नहीं है, इसलिए यह छुट्टी है।
  • ऐसे फैसले बताते हैं कि विदेशी निवेशकों (Global Investors) का भरोसा जीतने के लिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है।
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स भारत को गंभीरता से लें, इसके लिए ऐसे फैसलों से बचना होगा।
यह भी पढ़ें:  धोखाधड़ी: फर्जी पहचान बनाकर सेना में कर रहा था नौकरी, जमीन पर भी कब्जे के आरोप

आज 227 वार्डों के लिए हो रही वोटिंग

महाराष्ट्र में आज नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी है। देश की सबसे अमीर सिविक बॉडी ‘बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन’ (BMC) के 227 वार्डों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। इसी कारण प्रशासन ने आज शेयर बाजार में छुट्टी घोषित की है। सामान्य दिनों की तरह कल से बाजार में फिर कारोबार शुरू होगा।

Hot this week

प्रीति पटेल: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर ब्रिटेन सरकार से सवाल

Bangladesh News: ब्रिटेन की सांसद और विदेश मामलों की...

मराठवाड़ा में ‘मौत’ का तांडव: 5 साल, 5 हजार लाशें और एक डरावना सच!

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से एक दिल...

पतंग की डोर बनी काल बाइक सवारों का गला रेता, सड़क पर तड़पकर तोड़ा दम

Telangana/Karnataka News: मकर संक्रांति के उत्साह के बीच पतंगबाजी...

Related News

Popular Categories