Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी की 28 वर्षीय अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से लापता हो गई। वह इंदौर से कटनी जा रही थी। सात अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हुई। ट्रेन कटनी पहुंची, लेकिन अर्चना गायब थी। उसका सामान सीट पर मिला। मोबाइल बंद है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया। भोपाल में उसकी आखिरी लोकेशन मिली। जांच जारी है।
ट्रेन में लापता हुई अर्चना
अर्चना तिवारी कटनी के मंगलनगर की रहने वाली है। वह इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थी। सात अगस्त की शाम वह नर्मदा एक्सप्रेस के बी3 कोच में सवार हुई। ट्रेन आठ अगस्त को कटनी साउथ स्टेशन पहुंची। अर्चना वहां नहीं उतरी। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला। लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं। रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अर्चना की पृष्ठभूमि और कोचिंग
अर्चना के बड़े पिता बाबू प्रकाश तिवारी ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार थी। उसने जबलपुर से एलएलएम किया। तीन साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की। पिछले आठ महीनों से इंदौर में रह रही थी। वह सिविल जज की कोचिंग ले रही थी। रक्षाबंधन के लिए वह कटनी जा रही थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कटनी जीआरपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस को भोपाल में मिली आखिरी लोकेशन
कटनी जीआरपी के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना बी3 कोच की बर्थ नंबर 3 पर थी। भोपाल में उसकी चाची से फोन पर बात हुई। उसकी आखिरी लोकेशन रानी कमलापति स्टेशन पर रात 10.20 बजे की थी। उसका मोबाइल बंद है। पुलिस ने जांच डायरी भोपाल जीआरपी को भेज दी। भोपाल पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है।
परिजनों की चिंता और पुलिस की कार्रवाई
अर्चना के लापता होने से परिजन परेशान हैं। उन्होंने कटनी जीआरपी में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अर्चना की तलाश तेज कर दी है। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला। पुलिस सीडीआर की जांच कर रही है। भोपाल स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि अर्चना ट्रेन से कैसे गायब हुई। जांच में हर पहलू की पड़ताल हो रही है।
रेलवे सुरक्षा पर सवाल
अर्चना के लापता होने से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। चलती ट्रेन से किसी के गायब होने की घटना गंभीर है। पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जांच कर रही है। परिजनों ने रेलवे से जवाब मांगा है। पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है। अर्चना की तलाश के लिए पुलिस और परिजन लगातार प्रयास कर रहे हैं।
