14.5 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

सीटू ने रद्द की बिहारी सेवगी, दिनेश नेगी और जीवन नेगी की सदस्यता, सभी पदों से निष्कासित

Shimla News: सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने अनुशासनहीन गतिविधियों में शामिल होने के चलते तीन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए इन्हें सभी पदों से तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। इनमें सीटू राज्य कमेटी सदस्य बिहारी सेवगी, सीटू जिलाध्यक्ष किन्नौर दिनेश नेगी और उपाध्यक्ष जीवन नेगी शामिल हैं।

सीटू राज्य कमेटी ने सीटू से संबंध सभी यूनियनों से आग्रह किया है कि वे इन तीनों निष्कासित पदाधिकारियों के आदेशों का पालन न करें। इन तीनों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया है। ये तीनों पिछले कई माह से लगातार सीटू को कमजोर करने का कार्य कर रहे थे व मजदूर विरोधी कार्यों में संलिप्त थे।

सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि उक्त पदाधिकारी लंबे समय से संगठन विरोधी कार्य कर रहे थे। इनकी संगठन विरोधी कारगुजारी से संगठन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ये तीनों पदाधिकारी जानबूझकर संगठन के अनुशासन की अवहेलना कर रहे थे।

इनकी संगठन विरोधी कार्यप्रणाली और अनुशासनहीनता के मद्देनजर सीटू जिला कमेटी शिमला, किन्नौर और राज्य पदाधिकारियों ने सीटू के संविधान अनुसार इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसी के मद्देनजर सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने इन तीनों को तुरंत प्रभाव से संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया है व इन्हें निष्कासित कर दिया है।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: