26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से चीन के हालात पस्त, बोला, वेस्ट का ध्यान केवल रूस-यूक्रेन संघर्ष पर

- विज्ञापन -

China On G20 Summit: अमेरिका ने चीन को भारत के साथ अपने मुद्दों को अलग रखने और दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ‘स्थिति बिगाड़ने वाले’ की भूमिका निभाने का आरोप लगाया था. इसपर अब चीन की तरफ से पलटवार किया गया है.

बीजिंग ने अमेरिका और वेस्ट पर केवल खुद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. चीन ने ग्लोबल टाइम्स के एक आर्टिकल में दावा किया कि पश्चिम (West) का ध्यान रूस-यूक्रेन संघर्ष पर केंद्रित है, न कि आर्थिक सुधार और बहुपक्षीय कूटनीति पर. जी20 अध्यक्ष के रूप में भारत इन्हीं मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है. यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत में तमाम विदेशी महमान जी20 के लिए एकजुट हुए हैं. हालांकि, चीन की तरफ से प्रधानमंत्री ली कियांग भी भारत पहुंचे हैं.

- विज्ञापन -

अमेरिका पर बरसा चीन

इस आर्टिकल में कहा गया है, ‘अमेरिका और वेस्ट, जो अक्सर दावा करते हैं कि वे ‘भारत के साथ खड़े हैं’ उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के बीच ‘मतभेदों’ को बढ़ावा देने की बहुत कोशिश की.’ G20 शिखर सम्मेलन में चीन को ‘रचनात्मक भूमिका’ निभाने की अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन की सलाह पर तीखी प्रतिक्रिया में चीन ने कहा, ‘शिखर सम्मेलन से पहले, वाशिंगटन ने बेवजह चीन को ‘चेतावनी’ जारी की और उससे ‘स्पॉइलर की भूमिका न निभाने’ की अपील की लेकिन, चीन के बदले यहां अमेरिका का नाम होना चाहिए.

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार