सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

China: जिनपिंग ने चलाई ‘सफाई’ की आंधी, 3 टॉप मिलिट्री अफसरों को नौकरी से निकाला!

Share

Beijing News: चीन (China) की संसद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बहुत बड़ा और सख्त कदम उठाया है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए सेना के तीन उच्च रैंक वाले अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है। शनिवार को राष्ट्रीय जन कांग्रेस की स्थायी समिति ने इन अधिकारियों के निष्कासन पर मुहर लगाई। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चल रहे इस ‘एंटी-करप्शन’ अभियान से चीन की सेना में हड़कंप मच गया है।

कौन हैं वो तीन बड़े अधिकारी?

जिन अधिकारियों पर गाज गिरी है, उनके पद काफी अहम थे। समिति ने केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के लीगल मामलों के प्रमुख वांग रेनहुआ को हटा दिया है। इसके अलावा जन सशस्त्र पुलिस के कमिश्नर झांग होंगबिंग को भी निष्कासित किया गया। तीसरे अधिकारी सीएमसी के ट्रेनिंग विभाग के निदेशक वांग पेंग हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये तीनों अभी भी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  Ukraine War: जेलेंस्की अमेरिका में शांति वार्ता के लिए, रूस ने खारकीव पर किया ड्रोन हमला

कई महीनों से गायब थे ये चेहरे

ये तीनों अधिकारी पिछले कुछ महीनों से किसी भी बड़े कार्यक्रम में नहीं दिखे थे। जुलाई के अंत में पीएलए (PLA) के स्थापना दिवस समारोह से भी ये नदारद थे। इसके बाद अक्टूबर में हुई पार्टी की अहम बैठक में भी ये शामिल नहीं हुए। इससे पहले सीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष हे वेइडोंग को भी हटाया गया था। उन्हें इस साल अक्टूबर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और सेवा, दोनों से बर्खास्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:  व्लादिमीर पुतिन: पीएम मोदी ने किया ग्रैंड वेलकम, शाही डिनर में क्या है खास?

वायु सेना के टॉप कमांडरों पर भी सस्पेंस

सेना में चल रही यह उथल-पुथल यहीं नहीं रुकी है। अब वायु सेना के दो शीर्ष अधिकारियों की स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं। वायु सेना कमांडर चांग डिंगकियू और पोलिटिकल कमिश्नर गुओ पुक्सियाओ हाल ही में गायब दिखे। ये दोनों 24 दिसंबर को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के एक हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। इनकी अनुपस्थिति ने चीन के रक्षा विभाग में नई अटकलों को हवा दे दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News