Himachal News: सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने छोटा शिमला स्कूल के लिए 50 लाख और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। वह मंगलवार को स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
सुक्खू इसी स्कूल में पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे ताकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बच्चे पढ़ाई कर सकें। इसके अलावा स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल ऑफिस भी बनाया जाएगा। उन्होंने वार्षिक समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं की खूब सराहना की।
छात्राओं के साथ डाली नाटी
छोटा शिमला स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने छात्राओं के साथ नाटी भी डाली। किंदे ला चाली भागिरथिए… दिल बेइमानों…जैसे पहाड़ी गीतों पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक हरीश जनारथा भी खूब नाचे।
शिक्षिका के पैर छुए, सहपाठी किए सम्मानित
शिमला। समारोह में मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंच पर अपनी गणित की शिक्षिका गायत्री देवी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। शिक्षिका ने कहा कि सुक्खू एक अच्छे छात्र थे। सीएम ने अपने सहपाठियों को मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें भूपेंद्र सिंह कंवर, मदन वर्मा, प्रमोद चौहान, कमल धोल्टा, सी जोशी, देवानंद वर्मा, रविंद्र चड्ढा, बाल कृष्ण, प्रमोद शर्मा और मनोहर वर्मा आदि को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कसुम्पटी में मिठाई की दुकान चलाने वाले तिलकराज चड्ढा को मंच पर टोपी और शॉल भेंटकर सम्मानित किया। तिलक राज ने मुख्यमंत्री को बर्फी भेंट की।
और फिर स्कूल में सुक्खू को पड़ी मार
सुक्खू ने इस दौरान स्कूल में की गई शरारतों को भी याद किया। सुक्खू के सहपाठी भूपिंदर ने बताया कि कक्षा में एक दूसरे पर पत्थर फेंकने पर उनकी शिक्षिका गीता ने उन्हें मारना शुरू किया तो सुक्खू ने मुंह में कंचा डाल कर दांत दर्द का बहाना बना लिया ताकि उन्हें मार न पड़े। लेकिन शिक्षिका ने उनकी शरारत पकड़ ली इस पर उन्हें और मार पड़ी।