23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

चम्बा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऐतिहासिक मिंजर मेले का करेंगे समापन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को चम्बा प्रवास पर रहेंगे। डीसी दुनी चंद राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उसके बाद मिंजर मेला समापन की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए अखंड चंडी महल जाएंगे। वहां से वह मिंजर मेला शोभायात्रा के साथ मिंजर विसर्जन के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।

एक अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे भरमौर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान भरमौर हैलीपैड में आयोजित होने वाले प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव डल्हौजी सर्किट हाऊस में रहेगा। मुख्यमंत्री 2 अगस्त को चुवाड़ी में राज्य स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता करने के बाद चुवाड़ी चौगान में प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -