31.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहुंच सकती थी चोट, डीजीपी ने डीएसपी को किया निलंबित

- विज्ञापन -

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत 4 सितंबर को गंगापुर सिटी के दौरे पर थे। इसी दौरान हेलीपैड पर उनकी सुरक्षा चुक्र तोड़कर बड़ी संख्‍या में टिकट के दावेदार पहुंच गए।

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नेताओं की रैलियों व सभाओं में व्‍यवस्‍तता बढ़ गई है।

- विज्ञापन -

इस बीच राजस्‍थान सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। डीजीपी ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी को निलंबित किया है।

जानकारी के अनुसार राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत चार सितंबर को गंगापुर सिटी के दौरे पर आए थे। हेलीपैड पर सुरक्षा के कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। पूरी व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी डीएसपी विजय कुमार सिंह को सौंपी गई थी।

- विज्ञापन -

सीएम हेलीपैड पर पहुंचे तो उनके पास राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट मांगने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता बढ़ी संख्‍या में पहुंच गए थे। इससे मुख्‍यमंत्री को चोट भी लग सकती थी। इसे पुलिस सुरक्षा ने गंभीर चूक माना जा रहा है।

मीडिया से बातचीत में गंगापुर सिटी एसपी देवेंद्र बिश्‍नोई ने बताया कि सीएम के दौरे की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा में डीएसपी विजय कुमार सिंह की लापरवाही मानी गई है।

- विज्ञापन -

इस पर राजस्‍थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने डीएसपी विजय कुमार सिंह को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का जिम्मेदार मानते हुए 6 सितंबर को एक आदेश जारी कर उसे निलंबित किया है।

गंगापुर सिटी जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने कहते हैं कि हेलीपैड पर सुरक्षा की सम्‍पूर्ण जिम्मेदारी डीएसपी विजय कुमार सिंह के पास थी। उनकी जिम्मेदारी थी कि बगैर अनुमति के कोई भी व्यक्ति हेलीपैड एरिया में अंदर नहीं घुसे। इसके बावजूद भी अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता सीएम तक पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि डीएसपी विजय कुमार सिंह ने सीएम की सुरक्षा में चूक पर जवाब मांगा गया तो उन्‍होंने अजीब तर्क दिया। बोले कि जब लोग हेलीपैड के अंदर घुस आए तो मैं क्या कर सकता हूं?

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार