11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

मुख्यमंत्री ने की 25 हजार नौकरियों की घोषणा, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, सिलाई अध्यापिकाओं समेत इन का बढ़ा वेतन

Himachal Budget 2023 Main Highlights: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर शुक्रवार को बजट में मुहर लगा दी। सीएम ने अपने बजट भाषण में स्पष्ट किया कि गगल एयरपोर्ट का विस्तार सरकार जल्द से जल्द करेगी और एक साल में यह तैयार हो जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने वाली है।

चूंकि सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है, इसलिए एयरपोर्ट का विस्तार जल्द से जल्द करेगी। इसके अलावा यह एयरपोर्ट देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है। सरकार का रुख स्पष्ट है और एक साल के भीतर एयरपोर्ट विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर इसका निर्माण कर दिया जाएगा।

बजट की मुख्य बातें

  • पैरा वर्कर्ज का मानदेय बढ़ा
  • आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं 500 रुपए बढ़े, 9500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
  • मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6600 रुपए देगी सरकार
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं 5200 रुपए महीना
  • आश वर्कर्ज के पांच सौ रुपए बढ़ाए
  • सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ा
  • स्कूलों के जलवाहकों को 4400 प्रतिमाह
  • पंप आपरेटर 6000 हजार महीना देगी सरकार
  • दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 375 रुपए होगी
  • आउटसोर्स कर्मचारियों को 11,250 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे
  • एसएमसी अध्यापकों की सैलरी 500 रुपए बढ़ी
  • शिमला-मटौर फोरलेन कहीं पर भी टूलेन नहीं बनेगा, केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी
  • मुख्यमंत्री सडक़ एवं रखरखाव योजना, एक साल में 200 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान
  • स्वरोजगार और स्टार्टअप के साथ राजीव गांधी स्वरोजगार योजना बनेगी
  • इलेक्ट्रिक टैक्सी पर सबसिडी: डीज़ल टैक्सी को ई-टैक्सी में बदलने के लिए आपरेटर्ज को 50 प्रतिशत सबसिडी देगी सरकार
  • सिंगल विंडो खत्म: निवेश के लिए सिंगल विंडो खत्म, प्रदेश में बनेगा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन
  • जल शक्ति विभाग में नौकरियां, विभिन्न श्रेणियों के पांच हजार पद भरेगी सरकार
  • 373 करोड़ रुपए से हिमाचल में बनेगा नया शहर
  • मनरेगा योजना के तहत मनरेगा दिहाड़ी को 212 से बढ़ाकर 240 रुपए
  • मनरेगा के तहत ट्राइबल एरिया में मिलने वाली दिहाड़ी अब 294 रुपए किया
  • मनरेगा दिहाड़ी बढऩे से 100 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा
  • पंचायत और नगर निकाय जन जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी
  • मेयर को 20 हजार को रुपए मानदेय, डिप्टी मेयर को 1500 रुपए मानदेय, पार्षद को 7000 प्रतिमाह
  • अनाथ बच्चों को हर महीने चार हज़ार
  • मनरेगा दिहाड़ी बढ़ी, अब मिलेंगे 240 रुपए
  • 75 हज़ार दुकानदारों को ब्याज में राहत
  • पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा
  • नगर निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया
  • क्षेत्र आधारित हिम उन्नति कृषि योजना, पूरे प्रदेश में क्लस्टर बनेंगे
  • दूध उत्पादन, मोटा अनाज, दालें और प्राकृतिक खेती के लिए अलग से क्लस्टर बनेंगे
  • दूध आधारित अर्थव्यवस्था के लिए हिम गंगा योजना, दुग्ध उत्पादकों को दूध के उचित दाम मिलेंगे, 500 करोड़ बजट
  • खिलाडिय़ों के लिए 120 से बढ़ाकर 200 रुपए डाइट मनी होगी
  • विधवा पेंशन सुविधा में आय सीमा खत्म, दिव्यांगों को राहत भत्ता
  • 40 हजार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • घर बनाने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एंव एकल नारी आवास योजना, घर बनाने के लिए डेढ़ लाख मिलेंगे
  • 20 हजार मेधावी बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी, 25 हजार रुपए देगी सरकार
  • भाखड़ा घाट में पर्यटक और उत्कृष्ट केंद्र बनेगा, 2023 तक काम पूरा किया जाएगा
  • मेडिकल कालेज आईजीएमसी, टांडा, हमीरपुर, चंबा, नाहन में रोबोटिक सर्जरी, 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • हमीरपुर, चंबा, नाहन मेडिकल कालेज का लोकार्पण अगले साल, 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में अपग्रेड एमर्जेंसी मेडिसन डिपार्टमेंट बनेगा। एक बिस्तर पर एक से ज्यादा मरीज नहीं होंगे। स्टाफ बढ़ेगा।
  • डेढ़ सौ करोड़ से 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर सेंटर बनेंगे
  • प्रत्येक हलके में स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। हर संस्थान में एक से लेकर 34 टेस्ट किए जाएंगे
  • हमीरपुर में कैंसर केयर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस। न्यूकिलर मेडिसन सेंटर बनेगा
  • नाहन, चंबा, हमीरपुर मेडिकल कालेज में नर्सिंग कालेज बनेगा
  • स्वास्थ्य क्षेत्र 3139 करोड़ खर्च किए जाएंगे
  • शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे, चल रहे स्कूलों अध्यापकों, खेल, पुस्तकालय अपग्रेड होंगे
  • प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे, सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, स्वीमिंग पूल बनेंगे। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे
  • कंपीटीटिव एग्जाम के लिए नेशनल लेवल के पुस्तकालय अटैच होंगे
  • कालेजों में दो बार मेले लगेंगे, स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइब चलेगी
  • प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी रूप बनेगे
  • मेधावी बच्चों को दस हजार टैबलेट मिलेंगे
  • सभी सरकार स्कूलों में डेस्क मिलेंगे, नीचे नहीं बैठेंगे बच्चे
    खिलाडिय़ों के लिए 120 से बढ़ाकर 200 रुपए डाइट मनी होगी
Latest news
Related news

Your opinion on this news: