शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Chhattisgarh News: प्रिंसिपल की हरकत से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा

Share

Chhattisgarh News: जशपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की छेड़छाड़ से तंग आकर 9वीं की छात्रा ने जान दे दी। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

सुसाइड नोट से खुला राज

पुलिस को छात्रा के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को ‘नीच आदमी’ बताया है। छात्रा ने लिखा कि प्रिंसिपल उसके साथ लगातार ‘बैड टच’ करता था। परिजनों ने भी लिखावट की पुष्टि कर दी है। Chhattisgarh News की इस घटना ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।

यह भी पढ़ें:  PM Modi: एनडीए सांसदों के लिए पीएम मोदी ने रखा डिनर, टेबल पर खुद परोसा 'भारत का स्वाद'

हॉस्टल में हुई घटना

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले की पूरी जानकारी दी। आरोपी प्रिंसिपल ने खुद पुलिस को फोन पर सूचना दी थी। घटना 23 नवंबर की शाम की है। छात्रा ने हॉस्टल के स्टडी रूम में फांसी लगाई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्राओं ने भी की पुष्टि

पुलिस ने स्कूल की अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की। उन्होंने भी प्रिंसिपल की गंदी नीयत की पुष्टि की है। सहेलियों ने बताया कि 23 नवंबर को आरोपी ने क्लासरूम में छात्रा को गलत तरीके से छुआ था। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट और BNS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेश: दुर्गा पूजा से पहले कुश्तिया जिले के मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियों को नुकसान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News