11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

ऑस्ट्रेलिया के स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया ने बनाए 64 रन, शुभमन गिल लपका लाबुशेनका कैच

India vs Australia Live Score 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम ने आखिरी 7 विकेट 49 रन पर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड (5) को दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने चलता कर दिया। इसके बाद मिचेल मार्श (81) और स्टीव स्मिथ (22) के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई।

स्टीव स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। जोश इंगलिस (26), कैमरन ग्रीन (12) और मार्क्स स्टोइनिस (5) को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा। ग्लेन मैक्सवेल को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। सीन एबट और एडम जंपा को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। दोनों का खाता नहीं खुला। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। वहीं रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

Australia in India, 3 ODI Series, 2023Wankhede Stadium, Mumbai 17 March 2023

India 69/4 (15.2)

vs

Australia 188 (35.4)

BatsmanRBKL Rahul *22 27 Hardik Pandya16 16 BowlersORWKTMarcus Stoinis *2.2121Cameron Green2130

Play In Progress ( Day – 1st ODI ) India need 120 runs in 208 balls at 3.46 rpo

Latest news
Related news

Your opinion on this news: