हिमाचल में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती से दिन प्रतिदिन नए नए केस सामने आ रहे है। आज ताजा मामला चम्बा से सामने आया है जिसमें पुलिस ने दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज यातायात निरीक्षण चौकी तुन्नुहट्टी के पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी 01 सी 1539 मे सवार रशीद खान पुत्र सुकरदीन गाँव फंगडोटा डा0 चरोड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा व उम्र 22 वर्ष तथा आरिफ़ खान पुत्र प्यार दीन गाँव सरोथा डा0 चरोड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा व उम्र 28 वर्ष के कब्जे से कुल 01 किलो 269 ग्राम चरस/भांग बरामद की।
जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है ।