सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

बाजार में कोहराम: रिकॉर्ड ऊंचाई से औंधे मुंह गिरी चांदी, सोने ने भी तोड़ा दिल!

Share

New Delhi: घरेलू वायदा बाजार (MCX) में आज भारी उथल-पुथल मची है। निवेशकों के लिए आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुबह Gold Price Today में तेजी दिखी, लेकिन दोपहर होते-होते कीमतें धड़ाम से नीचे गिर गईं। वहीं, चांदी ने पहले इतिहास रचा और फिर भारी गिरावट का शिकार हो गई।

सोने की चमक हुई फीकी

एमसीएक्स पर आज सुबह सोने की शुरुआत अच्छी रही थी। शुरुआती कारोबार में सोना 0.25 फीसदी चढ़कर 1,40,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। दोपहर 1:30 बजे तक माहौल पूरी तरह बदल गया। सोने के भाव में करीब 1,400 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद Gold Price Today फिसलकर 1,38,473 रुपये पर आ गया।

यह भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम कमाई: 1 मिलियन व्यूज पर कितना मिलता है पैसा? जानें पूरी डिटेल

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, फिर लुढ़की

चांदी की चाल भी आज काफी चौंकाने वाली रही। दिन के कारोबार में चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया। मार्च वायदा वाली चांदी 5.99 फीसदी की तूफानी तेजी के साथ 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन यह खुशी भी कुछ ही पल की रही। ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। भाव 2,287 रुपये टूटकर 2,37,529 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। Gold Price Today और चांदी के दामों में यह अस्थिरता निवेशकों को डरा रही है।

यह भी पढ़ें:  1BHK घर निर्माण: 50 गज में बनने वाले फ्लैट की लागत पर जीएसटी छूट का सीधा असर, जानें पूरा गणित
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News