29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

पहली जून से होने वाले बदलाव जो करने जा रहे आपकी जेब ढीली

Click to Open

Published on:

New Delhi News: मई का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है। इसके बाद जून माह की शुरुआत हो जाएगी। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। जून में भी पहली तारीख को कई बदलाव (Rules Change From June 1, 2023) होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालने वाले हैं। ऐसे में आपको इन बदलावों की पहले से जानकारी होना जरूरी है। जिससे आपको किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। आइए देखते हैं एक जून (Rules Change From June 1, 2023) से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

Click to Open

सीएनजी-पीएनजी की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। दिल्ली और मुंबई में महीने के शुरुआती हफ्ते में पेटोलियम कंपनिया गैस के दाम में बदलाव करती है। जून महीने की शुरुआत में CNG और PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है। बता दें कि अप्रैल के महीने में दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG PNG Price in Delhi) घट गए थे। जून में सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में बदलाव की संभावना है।

गैस सिलेंडर के दाम

हर महीने की शुरुआत में गैस सिलेंडर के रेट में भी बदलाव होता है। अप्रैल में एलपीजी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे। कंपनियों ने 92 रुपये तक के दाम एलपीजी सिलेंडर पर कम किए थे। मई में भी एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई थी। एक मई को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में यह कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है। इसमें 171.50 रुपये की कमी की गई है।

पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल दुकानों में होता है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अंतिम बार एक मार्च को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

महंगे हो रहे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 1 जून, 2023 से महंगे होने जा रहे हैं। 21 मई को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि को संशोधित कर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी। इसके चलते अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन लगभग 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open