शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

चंडीगढ़: विदेश स्टडी वीजा के नाम पर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया; ब्लैकमेल कर लूटे 2.20 लाख रुपये

Share

Chandigarh News: चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की एक युवती के साथ विदेश स्टडी वीजा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के साथ मेडिकल के नाम पर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई। युवती को ब्लैकमेल कर उससे 2.20 लाख रुपये भी ठग लिए गए।

पीड़ित युवती ने चंडीगढ़ आईटी पार्क थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला खरड़ से जुड़ा होने के कारण केस सिटी खरड़ पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। आरोपी अभिषेक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

कैसे हुई धोखाधड़ी

पीड़ित युवती चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करती है। उसकी आरोपी अभिषेक कुमार से पहली बार 3 जनवरी को बात हुई। अभिषेक ने खुद को रूद्रादेव इमिग्रेशन कंपनी का कर्मचारी बताया। बातचीत के दौरान युवती ने विदेश स्टडी वीजा के लिए अपनी इच्छा जाहिर की।

आरोपी ने युवती को यूके में स्टडी के लिए वीजा दिलाने का झांसा दिया। उसने युवती के दस्तावेज मांग लिए। कुछ दिन बाद अभिषेक ने युवती को बताया कि उसका मेडिकल होना है जो बहुत मुश्किल है। उसने ऑनलाइन ट्रॉयल शेड्यूल बुक करवा दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश न्यूज़: मनाली में पैराग्लाइडर हादसा, ऑस्ट्रियाई पायलट घायल; हेलिकॉप्टर में पहुंचाया PGI

मेडिकल के नाम पर हुआ अपराध

आरोपी ने नेटवर्क इश्यू और कैमरा प्रॉब्लम का बहाना बनाया। उसने युवती से कहा कि उसे खरड़ आकर मेडिकल करवाना होगा। युवती उसके कहने पर खरड़ पहुंच गई। अभिषेक उसे एक होटल में ले गया जहां उसने मेडिकल के नाम पर धोखा दिया।

होटल में आरोपी ने युवती को निर्वस्त्र कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। बाद में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने युवती से पैसे की मांग की।

ब्लैकमेलिंग और धमकियां

आरोपी ने युवती को धमकी देकर 2.20 लाख रुपये हड़प लिए। उसने युवती को मजबूर किया कि उसे 5 लाख रुपये पूरे देने होंगे। अभिषेक ने धमकी दी कि अगर युवती ने पैसे नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाएगा। युवती लगातार धमकियों से तंग आ गई।

आखिरकार युवती ने चंडीगढ़ पुलिस के सामने पूरी घटना खोली। उसने आरोपी के खिलाफ सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:  मंडी जिला: 4 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां हुई प्रकाशित, दावे-आक्षेप के लिए 18 अक्टूबर तक मौका

पुलिस की कार्रवाई

चंडीगढ़ आईटी पार्क पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की। चूंकि अपराध खरड़ में हुआ था इसलिए मामला सिटी खरड़ पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। खरड़ पुलिस ने अभिषेक कुमार के खिलाफ आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज किया है।

आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है। पीड़ित युवती शादीशुदा है और मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। पुलिस ने युवती की सुरक्षा का इंतजाम किया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

युवती की मानसिक स्थिति

पीड़ित युवती इस घटना के बाद गंभीर मानसिक तनाव में है। उसे लगातार धमकी मिल रही थी जिसके कारण वह डरी हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया। युवती ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए पुलिस के सामने मामला उठाया।

पुलिस ने युवती को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई है। उसकी पहचान गोपनीय रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। इससे इस तरह के अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News