शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Chandigarh News: चलती बाइक पर छात्रा से छेड़छाड़, वीडियो बनाकर सिखाया सबक, Uber राइडर जेल भेजा

Share

Chandigarh News: शहर में महिला सुरक्षा को लेकर एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने एक Uber बाइक राइडर को 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शाहनवाज उर्फ शानू है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना Chandigarh News में चर्चा का विषय बनी हुई है।

छात्रा ने बनाया वायरल वीडियो

पीड़ित छात्रा ने सेक्टर-40 से स्कूल जाने के लिए बाइक बुक की थी। सफर के दौरान ड्राइवर ने गंदी हरकतें शुरू कर दीं। वह एक हाथ से बाइक चला रहा था और दूसरे हाथ से छात्रा को गलत तरीके से छू रहा था। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में राइडर की घिनौनी हरकत साफ दिख रही है।

यह भी पढ़ें:  संविधान: प्रस्तावना से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द हटाने की मांग, राज्यसभा में बिल पेश

विरोध करने पर दी धमकी

छात्रा ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया। उसने बाइक की रफ्तार और बढ़ा दी। कुछ दूर जाने के बाद बाइक गिर गई। इसके बाद आरोपी शाहनवाज मौके से फरार हो गया। छात्रा ने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। यह मामला Chandigarh News की सुर्खियों में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की।

लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने दबोचा

पुलिस टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद ली। इंस्पेक्टर रामदयाल की टीम ने शुक्रवार रात उसे मनीमाजरा के शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद वह बहुत डर गया था। वह चंडीगढ़ में ही इधर-उधर छिप रहा था।

यह भी पढ़ें:  Education: मोदी सरकार बदलेगी पढ़ाई का तरीका, JPC के पास गया 'विकसित भारत शिक्षा बिल'
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News