26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

केंद्र सरकार ने G20 समिट के लिए झुग्गी-झोपड़ियों को छुपाया, राहुल गांधी बोले, मेहमानों से हकीकत छुपाने की जरूरत नही

- विज्ञापन -

Delhi News: भारत में G20 का आगाज हो चुका है. अमेरिका, ब्रिटेन, चीन समेत कई देशों के नेता भारत पहुंच गए हैं. बैठकों का दौर जारी है. वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है. दरअसल, इस हाई-प्रोफाइल प्रोग्राम के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली में सौंदर्यीकरण किया था. इसी के तहत झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों को कवर दिया गया था. इसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छुपा रही है. अपने मेहमानों से भारत की हकीकत छुपाने की जरूरत नहीं है.

कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर G20 समिट के मद्देनजर झुग्गियों को ढकने या ध्वस्त करने औऱ आवारा जानवरों को घेरने का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की वास्तविकता को मेहमानों से छिपाने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शनिवार को यहां शुरू हुए दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से पहले कुछ झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों को हरी चादर से ढंकते हुए दिखाया गया है. 

- विज्ञापन -

वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि G20 का उद्देश्य प्रमुख विश्व अर्थव्यवस्थाओं का जमावड़ा होना है, जिसका उद्देश्य वैश्विक समस्याओं से सहयोगात्मक तरीके से निपटना है. लेकिन इस कार्यक्रम को लिए झुग्गियों को या तो ढंक दिया गया है या ध्वस्त कर दिया गया है. हजारों लोगों को बेघर कर दिया.

झुग्गियों को ढकने के वीडियो के अलावा विपक्षी दल ने G20 शिखर सम्मेलन से पहले आवारा कुत्तों और जानवरों के प्रति क्रूरता के वीडियो भी साझा किए. झुग्गी बस्ती के एक निवासी ने कहा कि सरकार हमें कीड़े-मकौड़े समझती है. क्या हम इंसान नहीं हैं.

विपक्षी दल ने कहा कि G20 से पहले मोदी सरकार ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए उनके घरों को पर्दों से ढक दिया है. क्योंकि राजा गरीबों से नफरत करते हैं.

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार