India News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार सुबह अनिल अंबानी के आवास और रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के परिसरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक को 2000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान के मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। एजेंसी ने इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है।
एसबीआई की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीबीआई ने यह कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक की एक शिकायत के आधार पर की। बैंक ने 13 जून को इन संस्थाओं को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया था। इसके बाद एजेंसी से संपर्क किया गया। एसबीआई ने आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह कदम उठाया।
कितना है बकाया
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार, आरकॉम में एसबीआई का ऋण जोखिम 2,227.64 करोड़ रुपये की मूल बकाया राशि है। इसमें 26 अगस्त, 2016 से अर्जित ब्याज और व्यय भी शामिल है। साथ ही 786.52 करोड़ रुपये की गैर-निधि-आधारित बैंक गारंटी भी इसका हिस्सा है।
आरकॉम की वर्तमान स्थिति
आरकॉम वर्तमान में दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है। कंपनी की समाधान योजना को लेनदारों की समिति द्वारा पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। यह योजना 6 मार्च, 2020 को एनसीएलटी, मुंबई में दायर की गई थी और अभी उसकी मंजूरी का इंतजार है।
