सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

CBI Raid: कर्नल के घर मिला नोटों का पहाड़! बिस्तर के नीचे दबे थे करोड़ों रुपये, पत्नी भी फंसी

Share

New Delhi: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने रक्षा मंत्रालय में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके घर से CBI को 2.23 करोड़ रुपये कैश मिला है। यह पैसा रिश्वत के तौर पर लिया गया था। कर्नल पर यूएई जाने वाले सामान की मंजूरी के लिए घूस लेने का आरोप है।

नोट गिनते-गिनते थक गए अधिकारी

CBI ने दिल्ली में कर्नल के घर पर अचानक छापा मारा। अधिकारियों को वहां नोटों का पहाड़ मिला। नोट गिनने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कर्नल दीपक रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात थे। CBI ने उन्हें 23 दिसंबर तक हिरासत में भेज दिया है। उनके साथ एक और आरोपी विनोद कुमार को भी पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली हत्याकांड: आया नगर में 69 गोलियां मारकर की गई हत्या, विदेशी गैंगस्टरों को मिली थी सुपारी

पत्नी के घर भी मिले लाखों रुपये

जांच की आंच कर्नल की पत्नी तक भी पहुंच गई है। उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के राजस्थान स्थित घर की तलाशी ली गई। वहां से CBI को 10 लाख रुपये नकद मिले। एजेंसी ने पत्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

दुबई की कंपनी से ली थी रिश्वत

आरोपी कर्नल ने दुबई की एक कंपनी से डील की थी। उसने यूएई भेजी जाने वाली खेप को पास कराने का वादा किया था। इसके बदले उसने लाखों की रिश्वत ली। CBI अब यह पता लगा रही है कि क्या कोई खुफिया जानकारी लीक हुई है। रक्षा मंत्रालय ने भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें:  लद्दाख विवाद: गृह मंत्रालय ने एलएबी और केडीए से बातचीत का प्रस्ताव रखा, जानें क्या कहा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News